scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत

लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 1/12
हैदराबाद में एक 19 साल की एक लड़की ने अपनी मां की गला घोंटकर हत्‍या कर दी. हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि लड़की ने अपनी मां को सिर्फ इ‍सलिए गला घोंटकर मार डाला क्‍योंकि लड़की के कई लड़कों से संबंध थे जिस पर लड़की की मां ऐतराज करती थी.
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 2/12
19 वर्षीय आरोपी लड़की की पहचान कीर्ति रेड्डी के रूप में हुई है. जो हैदराबाद स्थित द्वारका कॉलोनी के हयातनगर की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार, कीर्ति ने अपनी मां रजिता की हत्या अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की. पुलिस ने कीर्ति और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया है.
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 3/12
इस मामले में हैरान करने वाली बात तो यह कि लगभग 15 दिन पहले हुई इस घटना के बाद कीर्ति ने अपनी मां रजिता की हत्या का आरोप ट्रक ड्राइवर पिता पर लगाया. कीर्ति ने पुलिस को पहले गुमराह करते हुए पिता पर यह आरोप लगाया कि वह मां को परेशान करते थे. लेकिन बाद में उसका झूठ पकड़ा गया.
Advertisement
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 4/12

जांच में यह भी सामने आया कि कीर्ति और उसका प्रेमी हत्‍या करने के दो दिनों बाद तक मां के शव के साथ ही रहा और इस दौरान उन्‍होंने शारीरिक संबंध भी बनाए. पुलिस ने कीर्ति के दोस्त बाल रेड्डी और शशि को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 5/12
पुलिस ने आगे बताया कि 24 अक्‍टूबर को रजिता के पति श्रीनिवास रेड्डी जब द्वारका कॉलोनी के अपने घर लौटे तो पाया कि मकान में ताला लगा है. जब उन्‍होंने रजिता को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. जब श्रीनिवास ने बेटी कीर्ति को फोन किया तो उसने कहा कि वह विशाखापट्टनम घूमने गई है.
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 6/12
श्रीनिवास ने उसे बताया कि उसकी मां गायब है इसलिए वह जल्‍द हैदराबाद वापस आ जाए. कीर्ति शनिवार को वापस आ गई और पिता के साथ थाने पहुंचकर रजिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 7/12
रिपोर्ट में कीर्ति ने आरोप लगाया कि उसका शराबी पिता मां के साथ अक्सर झगड़ता रहता था और नशे में उसके साथ मारपीट भी करता था. घर लौटकर श्रीनिवास ने कीर्ति से उसके विशाखापट्टनम टूर के बारे में पूछा तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिले. इस पर श्रीनिवास को शक हो गया.

लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 8/12
इसी बीच जब कीर्ति के दोस्‍त बाल रेड्डी के पिता को पता चला कि रजिता गायब है तो वह श्रीनिवास से मिलने उनके घर आ गए. फिर इस मामले में नया मोड़ तब लिया जब बाल रेड्डी के पिता ने श्रीनिवास को बताया कि रजिता के कहने पर मंगलवार से कीर्ति उनके यहां ही रह रही थी.
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 9/12
यह सुनने के बाद श्रीनिवास ने फौरन हयातनगर पुलिस को फोन किया. पूछताछ में कीर्ति ने यह क़ुबूल किया उसने और उसके दोस्‍त शशि ने रजिता का कत्‍ल किया है. कीर्ति ने बताया कि 19 अक्‍टूबर को रजिता ने लड़कों से प्रेम प्रसंग के चलते कीर्ति को डांटा था. इससे नाराज होकर कीर्ति ने अपने पड़ोसी शशि को अपनी योजना में शामिल कर लिया और शशि की मदद से रजिता का गला उसी की साड़ी से उस समय घोंट दिया जब वह सो रही थी.

Advertisement
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 10/12
इसके बाद 22 अक्‍टूबर तक दोनों उसी घर में रहे और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. फिर जब शव से दुर्गंध आने लगी तो शशि की कार में रखकर रजिता का शव वो थुम्‍मलागुड़ा ले गए और वहां रेल की प‍टरियों पर इस तरह डाल दिया ताकि वह ट्रेन हादसा जैसा लगे.
लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 11/12
इसके बाद कीर्ति ने रजिता बनकर बाल रेड्डी के पिता को फोन किया और कहा कि वह (रजिता) और श्रीनिवास रेड्डी यदाद्री के अस्‍पताल में हैं. इसलिए उनके वापस आने तक बेटी को अपने घर में रहने दें.

लड़की का कई लड़कों से अफेयर, मां ने टोका तो दी भयानक मौत
  • 12/12
बाल रेड्डी के घर में रहने के दौरान ही कीर्ति ने अपने पिता से विशाखापट्टनम में होने की बात कही थी. जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन चेक की तो पता चला कि वह हैदराबाद में ही थी. वहीं, जब हयातनगर पुलिस ने जीआरपी से संपर्क किया तो पता चला कि उन्‍हें एक महिला की कटी हुई लाश मिली थी और उन्‍होंने संदिग्‍ध मौत का केस दर्ज करके उसका अंतिम संस्‍कार कर दिया था.
Advertisement
Advertisement