स्पेन में एक शख्स ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक रिपोर्टर को गलत तरीके से छुआ. अपनी इस हरकत के बाद वो सलाखों के पीछे है. मामला 12 सितंबर का है जब पत्रकार ईसा बालाडो मैड्रिड में डकैती की एक घटना की रिपोर्टिंग कर रही थी. एक शख्स पीछे से आया और उसे गलत तरीके से छुआ.