बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर फायरिंग केस के दोनों आरोपी मुंबई क्राइम ब्रांच ने दबोच लिए हैं. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को सलमान खान से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. फायरिंग केस को लेकर सलमान के पिता सलीम खान ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि ये मामला पुलिस के पास है, हमें कहा गया है कि इस बारे में न किसी से बात करिए न किसी को इंटरव्यू दीजिए.
सलीम खान ने कहा कि पुलिस ने सलमान के साथ ही घरवालों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है. जब उनसे ये पूछा गया कि क्या सलमान अपना काम करना जारी रखेंगे, इस पर उनके पिता ने कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सलमान निश्चिंत रूप से अपना काम कर सकते हैं. पुलिस अपना काम कर रही है.
सलमान के पिता सलीम खान ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे जाहिल लोगों से क्या बात की जाए, जो आदमी ये कहता है कि जब मार देंगे तब पता लगेगा. ऐसे बेवकूफ आदमी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है. अगर सलमान घर से बाहर जाएंगे तो पुलिसकर्मी उनके साथ रहेंगे.
CM शिंदे ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोलीबारी की घटना के मद्देनजर सलमान और उनके परिवार के सदस्यों को कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. शिंदे ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी चेतावनी दी है. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है. मैंने पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
फायरिंग को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. इसको लेकर जब सीएम शिंदे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब भी गैंग बचे हैं. हम सभी को उखाड़ फेंकेंगे. गैंग और गुंडों को यहां अपनी मनमानी चलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह महाराष्ट्र है, यहां कोई गैंग नहीं बचा है. हम सभी गैंग और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे. यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैंने पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.