बिहार की राजधानी पटना (Bihar Patna) से सटे बाढ़ अनुमंडल में अवैध संबंधों को लेकर ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. जब उसके पति को इसकी भनक लगी तो वो अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को ही ब्लैकमेल कर पैसे लेने लगा. इसके बाद महिला व उसके प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. घटना बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाने की बताई जा रही है.
एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 26 मार्च को भदौर थाना के खजुरार खंदा इलाके से पुलिस ने एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया. शव को देखकर पता चला कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है और उस पर चोटों के निशान भी थे. लेकिन इसकी नहीं हो रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया और जांच शुरू की.
जांच में पता चला कि युवक नालंदा के चंडी थाना का रहने वाला राजीव कुमार है. परिजनों ने उसके गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद युवक की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की और जानकारी सामने आई उससे पुलिस भी हैरान रह गई.
Ahmedabad: सास पर भी किया था छुरी से जानलेवा हमला, सामूहिक हत्या मामले में विनोद पर गहराया शक
मृतक की पत्नी शोभा ने बताया कि वो बच्चों को पढ़ाने के लिए नालंदा में रहती थी. उसी दौरान उसका संजीव नाम के युवक से संपर्क हो गया जिससे वह प्यार करने लगी. दोनों साथ-साथ रहने लगे. इसकी जानकारी उसके पति राजीव को हुई. राजीव दिल्ली में काम करता था. वो अपने घर आया था. राजीव दोनों के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी होने के बाद पत्नी शोभा और उसके प्रेमी को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने लगा.
एएसपी अरविंद कुमार के मुताबिक, पूछताछ में शोभा ने बताया कि उसने अपने प्रेमी से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर राजीव को रास्ते से हटाने के लिए 60 हजार रुपये की सुपारी एक प्रोफेशनल हत्यारे को दी. इस काम में शोभा के प्रेमी संजीव का दोस्त अटल कुमार और भाड़े के हत्यारे ने मिलकर राजीव की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद राजीव के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
परिजनों ने जब भदौर थाना से संपर्क किया तो राजीव की पहचान हुई. एएसपी अरविंद कुमार के मुताबिक, हत्याकांड में कुल 6 लोग शामिल थे, जिसमें प्रेमी, पत्नी और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.