scorecardresearch
 

मुंबई: सामान शिफ्ट करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की, मूवर्स एंड पैकर्स का स्टाफ बनकर आए ठग, कैश और टीवी लेकर फरार

घर का सामान शिफ्ट करने के लिए अब मूवर्स एंड पैकर्स की ऑनलाइन बुकिंग करना सेफ नहीं रहा. अब ऐसा करके ठगी का शिकार हो सकते हैं. मुंबई में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें मूवर्स एंड पैकर्स का स्टाफ बनकर आए चार ठगों ने एक महिला के घर पहुंचकर उससे 2500 रुपये लिए और उसका टीवी लेकर फरार हो गए. हालांकि इनमें से एक को अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement
X
मुंबई में ऑनलाइन फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया (सांकेतिक तस्वीर)
मुंबई में ऑनलाइन फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया (सांकेतिक तस्वीर)

मुंबई में ऑनलाइन फ्लैटफॉर्म के जरिए मूवर्स एंड पैकर्स की बुकिंग करने पर अब आप कभी भी ठगी का शिकार हो सकते हैं. यहां मूवर्स एंड पैकर्स का स्टाफ बनकर आए बदमाशों द्वारा एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि एक शख्स फर्म का स्टाफ बनकर उनके घर आया और उनसे 2500 रुपये लिए और टीवी सेट लेकर फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक महिला दिसंबर में भोईवाड़ा से वर्ली शिफ्ट करना चाहती थी, इसलिए उसने मूवर्स एंड पैकर्स फर्म का ऑनलाइन पता लगाया. पीड़ित महिला ने बताया- "चार लोगों का एक ग्रुप तय दिन पर उनके आया. उनमें से एक ने महिला से 2,500 रुपये लिए और यह कहते हुए टेलीविजन सेट ले लिया कि वह आइटम को अपार्ट करना शुरू कर रहा है. यह कहते हुए वह चला गया. इसके बाद उसके साथ आए लोग भी चले गए. काफी इंतजार करने के बाद जब वे नहीं लौटे तब उन्हें अहसास हुआ कि वह धोखे का शिकार हो गई हैं.

भोईवाड़ा थाने में महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी को ठाणे के डोंबिवली से पकड़ लिया गया है, जबकि उसके तीन साथ अब भी फरार हैं.

Advertisement

वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र पवार ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (विश्वासघात) के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले भी इसी तरह का केस दर्ज हो चुका है.


 

Advertisement
Advertisement