उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक मामूली बात पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन भाइयों पर केस दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान दीपक, टिल्लू और मंगू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक दुकानदार था, उसने आरोपियों को तंबाकू का पैकेट देने से मना कर दिया था. इससे नाराज होकर उन लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना शनिवार देर रात जिले के कुरथल गांव में हुई है. मृतक की पहचान राजवीर कश्यप (50) के रूप में हुई है. उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी नशे में धुत होकर उनकी दुकान पर पहुंचे. बिना पैसे दिए तंबाकू का पैकेट मांगने लगे. लेकिन पीड़ित ने उन्हें देने से मना कर दिया. इसके बाद नाराज होकर उन्होंने भाले से उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी.
इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के विरोध में कश्यप समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया. सर्किल ऑफिसर (सीओ) गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उनकी तलाश के लिए पुलिस तीन टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं. पीड़ित का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
बताते चलें कि अगस्त महीने में मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के करौंदा महाजन गांव में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. 24 अगस्त को खून से लथपथ उसकी लाश मिली थी. उसकी पहचान खरड़ गांव निवासी विकास के रूप में हुई थी. इस मामले में उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक युवक विकास और उसका एक दोस्त साथ काम करते थे.
23 अगस्त की शाम भी दोनों एक साथ वापस घर के लिए निकले थे. पुलिस ने जब विकास के दोस्त को हिरासत में लेकर सख्ती पूछताछ की तो सारा मामला मामला खुल गया. एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आरोपी ने बताया कि मृतक युवक विकास उसका दोस्त है. विकास का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस चलते विकास लगातार उसकी बहन से फोन पर बात करता था. इसकी भनक जब उसको लगी तो वो आग बबूला हो गया.
उन दोनों ने घर लौटते समय रास्ते में एक जंगल में बैठकर शराब पिया. इसी दौरान धोखे से आरोपी ने अपने दोस्त विकास की ईंट से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. अगले दिन जब शव देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान के बाद पुलिस को पता चला कि उसका दोस्त आखिरी बार उसके साथ देखा गया था. उससे कड़ाई पूछताछ की गई तो उसने सारी बात उगल दी.