scorecardresearch
 

छह महीने बाद खुला डॉक्टर पति का राज, डॉक्टर पत्नी की हत्या के लिए रची थी गहरी साजिश

बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सर्जन डॉक्टर महेंद्र रेड्डी ने अपनी पत्नी और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर कृतिका रेड्डी की हत्या कर दी. पहले इसे प्राकृतिक मौत बताया गया, लेकिन छह महीने बाद एफएसएल रिपोर्ट में एनस्थीसिया ड्रग मिलने से हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी पति को मणिपाल से गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
डॉक्टर पति ने की डॉक्टर पत्नी की हत्या (File Photo: ITG)
डॉक्टर पति ने की डॉक्टर पत्नी की हत्या (File Photo: ITG)

बेंगलुरु में डॉक्टर दंपति की शादी के 11 महीने बाद एक दर्दनाक सच्चाई सामने आई है. विक्टोरिया अस्पताल के जनरल सर्जन डॉक्टर महेंद्र रेड्डी ने अपनी पत्नी डॉक्टर कृतिका रेड्डी की हत्या कर दी. कृतिका विक्टोरिया अस्पताल में डर्मेटोलॉजिस्ट थीं और बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं.

घटना अप्रैल 2025 की है जब कृतिका अपने पिता के घर रह रही थीं. इसी दौरान महेंद्र ने दो दिन तक उन्हें आईवी इंजेक्शन दिए जिसके बाद 23 अप्रैल को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उस समय मराठाहल्ली पुलिस ने यूडीआर (अप्राकृतिक मृत्यु रिपोर्ट) दर्ज की थी.

हत्यारे पति का 6 महीने बाद खुला राज 

छह महीने बाद फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट में कृतिका के शरीर में एनस्थीसिया ड्रग प्रोपोफोल पाया गया. यह दवा सिर्फ ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल होता है.  इसके बाद पुलिस ने मामला हत्या में बदल दिया और आरोपी डॉक्टर महेंद्र रेड्डी को मणिपाल से गिरफ्तार कर लिया. कृतिका की बहन डॉक्टर निकिता रेड्डी ने ही शक जताया था और केस दर्ज कराया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के परिवार पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे जिन्हें शादी के समय छुपाया गया था.

Advertisement

हत्या के बाद प्राकृतिक मौत दिखाने की कोशिश

कृतिका के पिता मुनी रेड्डी ने कहा कि उनकी बेटी ने अपने पति पर भरोसा किया था, लेकिन उसी ने उसका विश्वास तोड़ा. परिवार ने सख्त सजा की मांग की है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने हत्या की साजिश कैसे रची और इसे प्राकृतिक मौत जैसा दिखाने की कोशिश क्यों की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement