प्यार में बढ़ती दूरी लड़की को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने ही ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को फिल्मी स्टाइल में गोली मार दी. मामला पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान जिले का है. 22 साल की एक युवती ने ब्वॉयफ्रेंड को पहले मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद दोनों ने साथ में सिगरेट पी. इतना ही नहीं युवती ने ब्वॉयफ्रेंड को चूमा (Kiss) किया. चार साल पुराने रिलेशनशिप (relationship) में युवती ऐसा कदम उठाएगी, ये बात लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने कभी सोचा भी नहीं था.
पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. यहां कटवा थाना क्षेत्र के केशिया गांव में युवती ने प्रेमी पर गोली चला दी है. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे झारखंड से घर लौटने पर एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया. वह यहां पर कुछ समय पहले ही नौकरी करने गई थी.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हम प्लानिंग के अनुसार मिले थे. दोनों के बीच बातें हुईं. इसके बाद युवती ने युवक को गले से लगाया. उसे चूमा औऱ दोनों ने साथ में ही सिगरेट भी पी. लेकिन उसे ये अंदाजा भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. देखते ही देखते युवती ने बंदूक निकाली औऱ प्रेमी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. हालांकि गोली युवक के पेट से छूकर निकल गई. लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.
घटना के बाद युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के पास से बंदूक और कारतूस भी जब्त कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक युवती ने अपने प्रेमी से बढ़ती दूरी के कारण यह कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.