scorecardresearch
 

सवाई माधोपुर: एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष, 13 लोग घायल

एक ही परिवार की महिलाओं में गुटीय कहासुनी में पुरुषों के आने से कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया. अचानक लाठी-डंडे, तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमले किए जाने लगे. मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक ही परिवार की महिलाओं में कहासुनी
  • लाठी-तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमले

सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के राठौद निमोद गांव में पुरानी रंजिश में एक ही परिवार के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. आपसी मारपीट में कुल 13 लोग घायल हो गए. जिनमें से 7 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार कुछ घायलों को अत्यंत गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय ले जाया गया है. 

दरअसल,  राठौद निमोद गांव में एक ही परिवार की महिलाओं में गुटीय कहासुनी चल रही थी. उसी समय परिवार के पुरुष भी मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया. अचानक लाठी-डंडे, तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमले किए जाने लगे. माहौल और संवेदनशील हो गया.

मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई और दर्जनभर लोग लहू-लुहान हो गये. ग्रामीणों ने सभी घायलों को सीएचसी बौंली पहुंचाकर थाना पुलिस को सूचना दी.

देर रात जानकारी पाकर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का मेडिकल करवाया. हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के 7 लोग घायल हुए हैं. जिसमें कजोड गुर्जर, परसुराम गुर्जर, पुखराज गुर्जर व रामनिवास गुर्जर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रेमदेवी पत्नी कजोड गुर्जर, हंसराज गुर्जर व गुलबाई का इलाज चल रहा है.

Advertisement

वहीं दूसरे पक्ष के 6 घायलों में देवराज गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर व बुद्धिप्रकाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. प्रेम देवी पत्नी रामेश्वर,रामसिंह व धनराज का इलाज चल रहा है.

हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही पक्षों में से किसी ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है. हॉस्पिटल से रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. 
(इनपुट-सुनील जोशी)

 

Advertisement
Advertisement