scorecardresearch
 

Chhattisgarh: BJP सांसद के सरकारी बंगले में चोरी, 5 लाख का माल लेकर चोर फरार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर स्थित बीजेपी सांसद रामविचार नेताम के शासकीय बंगले से 5 लाख की चोरी हुई है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement
X
BJP MP रामविचार नेताम के बंगले से 5 लाख की चोरी
BJP MP रामविचार नेताम के बंगले से 5 लाख की चोरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP MP रामविचार नेताम के बंगले से हुई चोरी
  • 5 लाख की हुई चोरी, जेवरात लेकर चोर भागे

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के यहां करीब 5 लाख की चोरी हुई है. चोरों ने ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित उनके सरकारी बंगले में धावा बोल कर सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 5 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत गांधी नगर थाने में दर्ज कराई गई है. वहीं, घटना की जानकारी राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को भी दे दी गई है.

उधर, अंबिकापुर में बीजेपी के पदाधिकारियों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी. वो भी मौके पर पहुंचे. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने मुताबिक, चोरी के आंकलन की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है.

बंगले के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे चोरी

चोर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के सरकारी बंगले के सामने दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर दाखिल हुए थे. चोरों ने पूरे बंगले को खंगाला. चोर बंगले से करीब 5 लाख की कीमत का सामान लेकर फरार हो गए, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात भी शामिल हैं. चोरी वारदात के बाद बंगले में पूरा सामान बिखरा पड़ा मिला. चोरों ने अलमारियों के ताले तोड़ दिए.

BJP नेता ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

सांसद रामविचार नेताम के बंगले में हुई चोरी को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. अनुराग सिंह देव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ समेत सरगुजा जिले में सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है जिस जगह पर चोरी हुई है वहां पर प्रशासनिक अधिकारी, जिले के एसपी, कमिश्नर, एसडीएम सहित कई बड़े अधिकारियों का भी निवास है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि लगभग 5 लाख की चोरी हुई है. सांसद जी को अवगत करा दिया है. चोरों ने कमरे में अलमारियों को तोड़ दिया और पूरे सामान को इधर-उधर फैला दिया.

वहीं, अंबिकापुर के प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिश का कहना है कि कमिश्नर बंगले के समीप में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जी का शासकीय मकान में चोरी हुई है. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरों की तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement