दिल्ली में गैंगरेप का शिकार हुई पैरामेडिकल छात्रा ने सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दम तोड़ दिया है. भारतीय समयानुसार उसकी मौत रात को सवा दो बजे हुई. अस्पताल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी सूचना दी है. शनिवार को भारतीय उच्चायुक्त की तरफ से इस मामले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. लड़की के परिजनों ने भारतीय उच्चायोग से मांग की है कि शव को भारत लाया जाए जाए.