scorecardresearch
 
Advertisement

घर में रखे इस पौधे से हो सकता है कोरोना का इलाज, रिसर्च में बड़ा दावा

घर में रखे इस पौधे से हो सकता है कोरोना का इलाज, रिसर्च में बड़ा दावा

वैज्ञानिकों ने द्वारा हालही में की गई research के मुताबिक, निष्कर्ष निकाला है कि गुलमेंहदी यानी रोजमेरी के पौधे में एक ऐसा compound पाया जाता है, जो कि कोविड-19 (COVID-19) वायरस के संक्रमण को रोक सकता है. लेकिन यह जानकारी सिर्फ शुरुआती study में सामने आई है, इस पर और अधिक research की जरूरत है. प्रोफेसर और वरिष्ठ लेखक स्टुअर्ट लिप्टन (Stuart Lipton) ने कहा, हमें लगता है कि कार्नोसिक एसिड या कुछ कंपाउंड कोविड-​19 और कुछ अन्य बीमारियों में सस्ता, सुरक्षित और प्रभावी उपचार के रूप में काम कर सकता है, इसलिए इसकी आगे और भी जांच की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement