राजस्थान में लॉकडाउन से राहत दी गई है. कई दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. इनमें रेस्त्रां से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानें शामिल हैं. हालांकि, राज्य में अचानक कोरोना के मामलों में उछाल आया है. सरकार के मुताबिक बाहर से आ रहे लोगों के चलते वायरस तेजी से फैला है. तमाम सख्ती और एहतियात के बाद भी राजस्थान में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. राजस्थान में बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 202 नए केस सामने आए जो अब तक किसी भी एक दिन के हिसाब से सबसे ज्यादा हैं.
Some lockdown relaxation is given in Rajasthan in which some shops are allowed to open which includes restaurants and electric shops. As some relaxations are given, state COVID-19 cases suddenly increase. On Wednesday, Rajasthan sees the highest single-day spike in COVID-19 count with 202 new cases. Watch the video to know more.