कोरोना के संकट से जूझ रहे भारत में लॉकडाउन की आधी मियाद पूरी हो चुकी है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर झेल रहे करीब 3 अरब लोग इस वक्त लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं. करीब 115 देश हैं जहां फुल या कुछ रिआयत के साथ लॉकडाउन का फैसला किया हैं. वहीं कुछ देशों ने प्रभावित क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया है. आइए एक नजर डाल लेते हैं. कोरोना से प्रभावित बड़े देशों की स्थिति पर. चीन सबसे पहले कोरोना से प्रभावित हुआ था. जिसने सिर्फ वुहान में लॉकडाउन लगाया.