देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर है. ऐसे में अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. ज्यादातर अस्पताल कोरोना मरीजों से भर चूके हैं. ऐसे में घर पर रहकर कोरोना से जंग कैसे लड़ सकते हैं, और खुद के स्वास्थ पर कैसे ध्यान रख सकते हैं. इसकी जानकारी होना आज के दौर में बेहद ही आवश्यक हो गया है. आज तक से खास बातचीत के दौरान पटना एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी के विभाग के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार ने बिना अस्पताल जाए कोरोना से लड़ने के लिए DLAMP का मंत्र बताया है. क्या है DLAM का मंत्र देखें इस वीडियो में.
COVID-19 second wave hits India, which leads to health infrastructure crumbling. As many states reported a shortage of hospital beds, you should know how to deal with Covid-19 while you are at home. Dr. Anil Kumar, Head of Department of Trauma Emergency, Patna AIIMS while speaking to Aaj Tak shared a DLAMP mantra. Watch the video to know more.