21 दिनों का लॉकडाउन और इस ल़ॉकडाउन का पहले दिन देश भर से जो तस्वीरें आईं हैं वो तकलीफदेय हैं. कोरोना के खौफ को किनारे कर लोग अपने घरों से निकले और भारी तादात में निकले, किसी को राशन की समस्या तो किसी के सामने पैसे की किल्लत तो किसी के सामने सब्जियों का संकट. इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लगा मानो जीवन ही संघर्ष बन गया हो. इस वीडियो में देखें लॉकडाउन के पहले दिन लोगों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा.