scorecardresearch
 
Advertisement

'सुसाइड बॉम्बर की तरह हुआ तबलीगी जमात का इस्तेमाल', बोले शिया वक्फ बोर्ड चीफ

'सुसाइड बॉम्बर की तरह हुआ तबलीगी जमात का इस्तेमाल', बोले शिया वक्फ बोर्ड चीफ

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने संकेत दिए हैं कि देश में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि पीएम ने कहा है कि वो सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करने के बाद ही इस पर आखरी फैसला लेंगे. एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ कई राज्यों की सरकारें, एक लड़ाई और लड़ रही हैं. वो लड़ाई है दिल्ली में निज़ामुद्दीन मरकज़ में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को तलाशने की. अब जबकि तब्लीगी जमात के मौलाना साद ने खुद एक संदेश जारी कर के लोगों से सामने आने और इलाज कराने को कहा है, उसके बावजूद राज्य सरकारों को इस मामले में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आज दंगल में इसी मुद्द् पर बहस के दौरान शिया वक्फ बोर्ड के चीफ वसीम रिजवी ने कही कि तबलीगी जमात का इस्तेमाल सुसाइड बॉम्बर की तरह हुआ.

A religious gathering organised by the Tablighi Jamaat on March 13-15 caused the biggest coronavirus spike in India. Now, state governments are struggling to identify those who took part in this religious ceremony. During a discussion over this in Dangal, Chief of Shia Waqf Board said that the jamaatis were used as suicide bombers.

Advertisement
Advertisement