तबलीगी जमात से फैले कोरोना संक्रमण से उठा मामला अब एक नया मोड़ लेता दिख रहा है. जब रमजान का महीना शुरू हो रहा है तो इसी बीच 101 पूर्व नौकरशाहों के खुले खत ने हंगामा मचा दिया है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि बड़ी नाराजगी के साथ हम देश के कुछ हिस्सों में मुस्लिमों के उत्पीड़न की घटनाओं पर आपका ध्यान दिला रहे हैं. खासकर वो घटनाएं जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात की बैठक के बाद घटी हैं.इस खत से सवाल उठता है कि चिट्ठी चिंतन से निकली है या राजनीति ? देखें लोक गायिका मालिनी अवस्थि इस पर क्या बोलीं.