भारत में सोमवार को कोविड-19 के 16,678 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन के 18,257 मामलों की तुलना में कम हैं. साथ ही 24 घंटों के दौरान कोविड से 26 लोगों की मौत हुई, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या 5,25,454 हो गई. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दी गई है. इस बीच, कोविड के कुल मामलों की संख्या 1,30,713 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 14,629 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,29,83,162 हो गई, जिससे नतीजतन, रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत है. इस बीच डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.99 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.18 फीसदी है. देखिए Corona Update.