25 मई से घरेलू विमान की शुरुआत हुई और खबर आ रही है दो फ्लाइट में कोरोना मरीज यात्रा करते पाए गए. इनमें एक फ्लाइट एयर इंडिया की थी और दूसरी फ्लाइट इंडिगो की. एयर इंडिया की फ्लाईट दिल्ली से लुधियाना जा रही थी. इसमें एलायंस एयर के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में काम करने वाला एक कर्मचारी सफर कर रहा था वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस फ्लाइट के सभी मुसाफिरों को स्टेट क्वारंटीन में भेज दिया गया. उधर, 25 मई को चेन्नई से कोयंबटूर गए इंडियो की फ्लाइट में एक मुसाफिर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना मरीज और क्रू से सारे सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया है.