scorecardresearch
 

यूपी: आजीविका मिशन के दफ्तर के 19 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सील किया गया दफ्तर

उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के ऑफिस में 50 से 60 लोग काम करते हैं. यहां कुछ कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. इसके बाद इन कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजीविका मिशन के 19 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
  • संयुक्त प्रबंध निदेशक भी आए कोरोना की चपेट में
  • स्वास्थ्य विभाग ने सील किया आजीविका मिशन का दफ्तर

उत्तर प्रदेश के सरकारी दफ्तर लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार 8 सितंबर को उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के दफ़्तर में काम करने वाले 19 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद इस दफ्तर को फिलहाल सील कर दिया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के ऑफिस में 50 से 60 लोग काम करते हैं. यहां कुछ कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. इसके बाद इन कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाया गया. मंगलवार को जब इस दफ्तर के कर्मचारियों की रिपोर्ट आई तो 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

इस विभाग के संयुक्त प्रबंध निदेशक मथुरा प्रसाद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दफ्तर को सील किए जाने के बाद बुधवार को बाकी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. फिलहाल पॉजिटिव पाए गए स्टाफ का इलाज किया जा रहा है. 

बता दें कि गोमती नगर में सीएम हेल्पलाइन ऑफिस के बगल में ही है राज्य आजीविका मिशन का कार्यालय है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में देश के कुल कोरोना एक्टिव केस का 7 फीसदी मरीज मौजूद हैं. एक्टिव केस के मामले में यूपी देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल है.

Advertisement

इस वक्त देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज महाराष्ट्र में है जहां 27 फीसदी एक्टिव केस हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर है जहां 11 फीसदी मरीज हैं, फिर नंबर आता है कर्नाटक का जहां 10.98 फीसदी मरीज हैं. चौथे स्थान पर यूपी है जहां 7 फीसदी सक्रिय मरीज हैं. पांचवें नंबर पर तमिलनाडु है यहां पर 5.80 फीसदी एक्टिव केस हैं. 

Advertisement
Advertisement