scorecardresearch
 

कर्नाटक: एक वक्त में 50 नमाजी, गले मिलने से करें परहेज, बकरीद की गाइइलाइंस

बकरीद पर नमाज अदा करने के लिए लोग एक जगह जमानहीं हो सकेंगे. राज्य सरकार ने कहा है नमाज पढ़ने के दौरान लोग मास्क जरूर लगाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य होगा. वरिष्ठ नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

  • कोरोना की वजह से सामूहिक नमाज पर रोक
  • 50 के समूह में लोग पढ़ सकेंगे नमाज
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा जरूरी
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बकरीद त्योहार को लेकर कर्नाटक सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि बकरीद के दौरान मस्जिद में एक बार में 50 से ज्यादा लोगों को नमाज की इजाजत नहीं होगी. 50 के बैच में मस्जिद में नमाज अदा की जा सकती है.

सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं

सरकार ने नमाज के लिए एक जगह भीड़ के जमा होने पर रोक लगा दी है. बकरीद पर नमाज अदा करने के लिए लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे. राज्य सरकार ने कहा है कि नमाज पढ़ने के दौरान लोग मास्क जरूर लगाएं. इसके अलावा इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य होगा. वरिष्ठ नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गले मिलने और हाथ मिलाने से करें परहेज

सरकार ने सलाह दी है कि नमाज पढ़ने के बाद पारंपरिक रूप से गले मिलने और हाथ मिलाने की परंपरा से परहेज किया जाना चाहिए. बता दें कि कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से ही फैलता है. इसलिए राज्य सरकार ने कहा है कि लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें.

थर्मल स्कैनिंग की होगी व्यवस्था

इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से बकरीद के दौरान घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के तापमान जांचने के लिए थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि कर्नाटक में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में 90942 लोग आ चुके हैं. यहां पर अबतक 1796 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 55396 है, जबकि 33750 लोग ठीक हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement