गुजरात में कोरोना वायरस का फैलाव बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को यहां एक शख्स की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 18 हो गई है. इसके बाद राज्य में 26 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के रद्द होने का खतरा पैदा हो गया है. गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा है कि वे इस बावत चुनाव आयोग से बात करेंगे.
26 मार्च को 4 सीटों के लिए चुनाव
गुजरात में 4 सीटों के लिए 26 मार्च को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. कांग्रेस को 73 विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन था, यानी माना जा रहा था कि दो-दो उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस से चुने जाएंगे, लेकिन कांग्रेस के 5 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं.
पढ़ें- कोरोना वायरस से देश में 7वीं मौत, 67 साल के बुजुर्ग ने सूरत में तोड़ा दम
इसके अलावा बीजेपी भी कांग्रेस के पूर्व नेता नरहरि अमीन को अपने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार चुकी है. राज्य में एक कैंडिडेट को जीतने के लिए 37 वोट चाहिए. गुजरात के डिप्टी सीएम ने कहा कि वे चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जाए.
कोरोना संक्रमण से दहशत
गुजरात में कोरोना संक्रमण केस तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना के 4 केस सामने आए हैं. इसी के साथ ही यहां कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.
रविवार को कोरोना से पीड़ित 67 साल के एक बुज़ुर्ग की सूरत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोरोना से पीड़ित ये शख्स दिल्ली और जयपुर से ट्रेन से यात्रा कर सूरत आया था. इसके बाद कोरोना को लेकर डर और भी बढ़ गया है.
पढ़ें- कनिका की कोरोना रिपोर्ट पर परिवार को शक, कहा- पुरुष लिखा गया, उम्र भी गलत
देश में कोरोनो वायरस से संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेलवे ने रविवार को मालगाड़ियों को छोड़कर सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द करने की घोषणा की है. रेलवे मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेयी ने अपने बयान में कहा, "31 मार्च की मध्यरात्रि तक मालगाड़ी को छोड़कर कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी."