कोरोना वायरस का संक्रमण अब आम आदमी से लेकर डॉक्टर, पुलिस, सुरक्षाबल और मंत्रालयों तक भी पहुंच गया है. खासकर लॉकडाउन में लोगों को कंट्रोल करना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसका असर ये हो रहा है कि पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में ही अब तक 70 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. इनमें से इलाज के बाद 9 लोग ठीक हो गये हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस के जवान लगातार कई मौकों पर भीड़ को कंट्रोल कर रहे हैं. लॉकडाउन के शुरुआती दौर में मजदूरों के जमा होने से लेकर जमात के मरकज तक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही. मरकज जाने वाले भी कुछ पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आये. अब पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या लगातार बढ़ रही है और आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है. इसे ध्यान में रखते हुये दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए अलग से कोरोना टेस्टिंग सेंटर भी बनाया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सिर्फ दिल्ली में ही पुलिस कोरोना की चपेट में नहीं आई है, देश के दूसरे शहरों से भी ऐसी रिपोर्ट्स हैं. महाराष्ट्र और खासकर मुंबई की ही बात की जाये तो वहां भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 350 से ज्यादा हो गई है. पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के सबसे ज्यादा केस मुंबई से हैं. यहां कोरोना से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. अब पुणे में भी पुलिसकर्मियों तक कोरोना की आंच पहुंच गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
पुणे शहर में एक पुलिस कर्मी की कोरोना से मौत हुई है. पुणे के फरासखाना पुलिस स्टेशन में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं. इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उनकी मौत हुई. पुणे शहर में 10 पुलिसकर्मी पॉजिटिव निकले हैं. फरासखाना पुलिस स्टेशन के 20 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया है, जबकि पूरे शहर में अब तक 60 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया जा चुका है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में भी पुलिस पर कोरोना ने कहर बरपाया है. यहां दो थाना प्रभारी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना का संक्रमण सिर्फ पुलिस तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि यह पैरामिलिट्री फोर्स तक भी पहुंच गया है. CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB में अब तक कोरोना वायरस के 256 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
यानी कोरोना वायरस जहां आम इंसान को अपनी जकड़ में ले रहा है, वहीं सुरक्षाबलों व पुलिसबल को भी निशाना बना रहा है. देश में कोरोना की गति हर दिन बढ़ रही है. मंगलवार को ही अब तक एक दिन में न सिर्फ सबसे ज्यादा केस आये, बल्कि सबसे ज्यादा मौत भी हुईं.