कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग के बीच देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चौथे फेज़ में कई तरह की छूट दी गई हैं, जो आज से लागू होनी हैं. ऐसे में इसका दिल्ली की सड़कों पर असर दिखना भी शुरू हो गया है और सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकले.
दिल्ली की गाज़ीपुर फल-सब्जी मंडी की ओर मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में लोग जाते हुए दिखे, जिनमें अधिकतर रिक्शाचालक शामिल रहे. बता दें कि लॉकडाउन 4.0 के तहत मिली छूट में सब्जी या फल मंडी खुल रही हैं, ऐसे में सुबह-सुबह लोग आकर खरीदारी कर रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली: #CoronavirusPandemic के बीच गाज़ीपुर सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करने के लिए पहुँचे। pic.twitter.com/6AXIj1Dk6k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2020
अब दिल्ली की सरकार के सामने चुनौती है, कि वह कैसे जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में सफल होती है. सोमवार को भी दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली थी, वहीं कुछ इलाकों में मजदूरों की भीड़ जुट गई थी.
केंद्र सरकार की ओर से जो गाइडलाइन्स जारी की गई थीं, उसके बाद दिल्ली सरकार ने अपनी ओर से गाइडलाइन्स जारी की हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार की शाम इनका ऐलान किया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
Delhi: People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur, to make purchases amid the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/NdxsxebBEm
— ANI (@ANI) May 19, 2020
राजधानी में कंटेनमेंट इलाकों को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों में छूट दी गई है, फिर चाहे दुकान खोलनी हो या फिर फैक्ट्री या निजी वाहन का इस्तेमाल करना हो.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
हालांकि, अभी भी दिल्ली में मेट्रो, सिनेमा हॉल, मॉल, सार्वजनिक सभाएं, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल, जिम, स्वीमिंग पूल, सैलून बंद ही रहेंगे.
दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या नहीं, दिल्ली सरकार की ये लिस्ट देखें...
आपको बता दें कि राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 10 हजार के पार कर चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में छूट के बावजूद कोशिश की जा रही है कि सख्ती बरती जाए.