उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस अब लगातार कम होते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने भी कोरोना को लेकर लगाई पाबंदियां कम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया है. बता दें कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर दिए हैं.
बता दें कि पूरे देश में अब कोरोना के केसों में भारी कमी आ गई है. शनिवार को महज 22,270 संक्रमित मिले हैं. ऐसे में विभिन्न राज्य सरकारों ने भी अपने यहां कोविड को लेकर लगाई गई पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. बात यूपी की करें तो कोविड केस कम होने पर सूबे में स्कूल भी खोल दिए गए हैं.
कोरोना गाइडलाइन के साथ स्कूल खुले
बता दें कि हाल ही में यूपी सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी. इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि, छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा.
यूपी में जिम-सिनेमाघर भी खुल चुके हैं
अपर मुख्य सचिव गृह ने कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके मुताबिक रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हाल के साथ ही पूरी क्षमता से जिम सेंटर को भी पहले की तरह खोलने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि अभी स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क बंद रहेंगे.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
कोविड की चाल भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. थोड़ी सी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है. वहीं WHO ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. WHO का कहना है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई. पूरे विश्व में करीब 70 हजार लोग हर हफ्ते कोरोना संक्रमण की वजह से काल के गाल में समा रहे हैं. ऐसे में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है