कोरोना वायरस (covid cases in india) के मामलों में पिछले 24 घंटे में मामूली उछाल देखने को मिला है. कोरोना के आज 30 हजार 757 नए मामले सामने आए हैं. यह नंबर बुधवार के मुकाबले 0.5 फीसदी कम है. पिछले 24 घंटे में 541 मरीजों ने संक्रमण के कारण जान गंवाई है तो वहीं, 67,538 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब 3.32 लाख एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 37.32 हजार मामलों की गिरावट आई है.
इसके साथ ही अब तक देशभर में आने वाले कोरोना केस की संख्या 4.27 करोड़ से ज्यादा हो गई है. इसमें से 4.19 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट बढ़कर 98.03% हो गया है.
इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस आए
| राज्य | केस |
| केरल | 12,223 |
| महाराष्ट्र | 2,748 |
| कर्नाटक | 1,894 |
| राजस्थान | 1,702 |
| मिजोरम | 1,571 |
65.47% नए केस इन 5 राज्यों में ही आए हैं. इनमें 39.74% नए के सिर्फ केरल में हैं.
देश में वैक्सीनेशन और कोरोना जांच की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 34.75 लाख वैक्सीन डोज दिए गए हैं. इसके बाद देशभर में अब तक लगे वैक्सीन डोज की संख्या 1.74 अरब से ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटे में 11.79 लाख कोरोना सैंपल की जांच की गई है.