scorecardresearch
 

पुणे शहर फिर बना कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट, क्या प्रशासन हुआ बेफिक्र?

पिछले 10 दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि पुणे में लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisement
X
पुणे में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के केस (फाइल फोटो-PTI)
पुणे में फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना वायरस के केस (फाइल फोटो-PTI)

  • पुणे शहर में रोजाना बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज
  • शहर में एंटीजेन टेस्ट की शुरुआत, 1 लाख होंगे टेस्ट

महाराष्ट्र में पुणे शहर फिर कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. पुणे में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि पुणे शहर कोरोना के चक्रव्यूह में फंस गया है. पिछले 10 दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो पता चलता है कि कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

कब कितने मामले मिले

जुलाई 10 - 903

जुलाई 11 - 827

जुलाई 12 - 621

जुलाई 13 - 832

जुलाई 14 - 750

जुलाई 15 - 1416

जुलाई 16 - 1812

जुलाई 17 - 1705

जुलाई 18 - 1838

जुलाई 19 - 1508

जुलाई 20 - 1817

पुणे नगर निगम के आला अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. पुणे महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल ने बताया कि इस लॉकडाउन में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएंगे. इसलिए केस बढ़ना चिंता की बात नहीं है. इससे मरीजों का जल्दी पता चल जाएगा और उनका इलाज मुमकिन हो पाएगा. वहीं पुणे के सांसद गिरीश बापट ने कहा कि कोरोना मरीजों की संख्या कम करने का लॉकडाउन कोई रास्ता नहीं है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रूबल अग्रवाल का दावा है कि नगर निगम ने एक जुलाई से कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए एंटीजेन टेस्ट शुरू किए हैं. एक लाख टेस्ट किए जाएंगे. इस वजह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम के मुताबिक जिले का डेथ रेट भी अन्य जिलों से कम है. प्रशासन पर्याप्त कदम उठा रहा है. बता दें कि पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु दर 0.91 फीसदी है. हालांकि एक दिन में 44 मौतें भी हुई हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एक तरफ प्रशासन यह मानने को तैयार नहीं है कि पुणे में कोरोना के जो आंकड़े बढ़ रहे हैं, वो चिंता की बात है. वहीं पुणे शहर के 125 गणेश मंडल एक मंच पर आए हैं. उन्होंने तय किया है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर वो संदिग्ध मरीजों का पता लगाएंगे और उन्हें क्वारनटीन करने में मदद करेंगे. श्रीमंत दगडू शेठ गणेश सार्वजनिक गणेश मंडल के महेश सूर्यवंशी ने इसकी पुष्टि की.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हाल ही में आला अधिकारियों का हुआ तबादला बताता है कि पुणे शहर और जिले में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement