कोरोना वायरस को लेकर एक्सपर्ट की सबसे पहली सलाह ये ही है कि लोग भीड़ वाले इलाके में जाने से बचें. इस वायरस को लेकर जागरुकता कई तरीके से फैलाई जा रही है. अब मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर मशहूर शायर राहत इंदौरी के एक शेर का सहारा लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ शेर का इस्तेमाल कोरोना के लिए जागरुकता फैलाने में किया गया.
मुंबई पुलिस की ओर से ट्वीट में राहत इंदौरी को मास्क पहनाए हुए तस्वीर साझा की गई. ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, “जो वायरस है वो फैलाने का नहीं, बुलाती है मगर जाने का नहीं’’. मुंबई पुलिस के इस ट्वीट को खुद राहत इंदौरी ने भी रिट्वीट किया है.
जागरुकता के लिए सामने आई क्रिएटविटी
गौरतलब है कि सिर्फ मुंबई पुलिस ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया और समाज के कई तबकों की ओर से लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए कई तरह के रास्ते अपनाए जा रहे हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी इस वक्त सोशल मीडिया पर हाथ धोने को लेकर एक कैंपेन चला रहे हैं, कई बड़ी अभिनेत्रियों ने हाथ धोते हुए वीडियो ट्वीट किए हैं और इस चैलेंज को आगे बढ़ाया है.
@MumbaiPolice 👍😷😎#coronavirusindia https://t.co/moZf8Wie05
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) March 19, 2020
सिर्फ सेलेब्रिटी ही नहीं बल्कि नेताओं की तरफ से भी लोगों से कई तरह की अपील की जा रही हैं. गुरुवार को ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी, ताकि वायरस ना फैले.
कोरोना वायरस: आधी रात को चेकिंग के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे मोदी के मंत्री, यात्रियों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रोजाना ट्विटर के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. बीते दिनों पीएम मोदी ने एम्स के एक डॉक्टर की तस्वीर रिट्वीट की थी. जिसमें डॉक्टर एक कार्ड लेकर खड़ा था उसपर ‘मैं आपके लिए अस्पताल में हूं, आप सभी के लिए घर पर रहें’ लिखा था.