एक दिन बाद घर में शादी समारोह... हर तरफ कोरोना वायरस के खतरे का शोर... ऐसे में करें तो करें क्या.... आखिर दूल्हा और दुल्हन के परिवारों ने मिलकर फैसला किया कि लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सबसे पहले है इसलिए शादी को स्थगित कर दिया जाए. शादी गुरुवार को होनी तय थी.
मुंबई के गावड़े और पालकर परिवार शिद्दत के साथ 19 मार्च 2020 का इंतजार कर रहे थे. गावड़े परिवार और पालकर परिवार शादी के लिए महीनों से तैयारियां कर रहे थे. मेहमानों को निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके थे. लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें शादी टालने का फैसला लेना पड़ा. दोनों परिवारों ने 'सावधानी में ही सुरक्षा है' का मंत्र अपनाना ही बेहतर समझा. ऐसा करके उन्होंने औरों के लिए भी मिसाल पेश की.
विक्रोली में गावड़े परिवार के घर में बुधवार को गणेश पूजा और हल्दी पार्टी का आयोजन तय था. मंडप भी सज चुका था. दुल्हन की मां प्रिया गावड़े ने बताया, "मंगलवार को हम दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी को टालने का फैसला किया. सब कुछ तैयार था. निमंत्रण पत्र एक महीना पहले ही बांट दिए गए थे. रिश्तेदारों ने टिकट भी बुक करा लिए थे. आज से सभी मेहमान पहुंचने वाले थे, कुछ तो आ भी गए हैं. लेकिन हमने सोचा कि सावधानी बरतने से ही कोरोना वायरस के खतरे से निपटा जा सकता है, इसीलिए हमने ये बड़ा फैसला लिया."
19 मार्च को होने वाली थी यह शादी
दिसंबर में हुई थी सगाई, जनवरी से चल रही थी तैयारी
दुल्हन के पिता पांडुरंग गावड़े ने कहा, "हमें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन सुरक्षा सबसे पहले है. अगर आपको बाहर हालात देखने हैं तो शुरुआत घर से ही करनी होती है."
यह भी पढ़ें: सांस में दिक्कत, खांसी ही नहीं, ये भी हो सकता है कोरोना वायरस का लक्षण
जानकारी के मुताबिक सगाई की रस्म दिसंबर में हुई थी. फिर पंडित ने 19 मार्च को शादी का मुहूर्त निकाला. मार्च में शादियों का सीजन होता है इसलिए मैरिज हाल की बुकिंग और अन्य तैयारियां जनवरी से ही शुरू कर दी गई थीं. शादी के लिए 1200 लोगों को न्योता दिया गया था.
मंगलवार से रिश्तेदारों को दे रहे शादी टालने की जानकारी
दुल्हन के भाई अंकित गावड़े ने बताया, "कुछ रिश्तेदार और दोस्त तो शादी के लिए पहुंच भी गए. मंगलवार से ही हम सभी को फोन और वॉट्सएप से शादी के स्थगित होने की जानकारी दे रहे हैं. मंडप हाल, बैंड और अन्य सभी सामान के लिए बुकिंग की जा चुकी थी. हालांकि हमारे रिश्तेदारों ने इस फैसले को अच्छा कदम बताया है. परिवार के लिए ये मुश्किल वक्त है."
यह भी पढ़ें: जेल में बंद 5800 कैदियों को रिहा कर सकती है पंजाब सरकार
परिवार का कहना है कि स्थिति सामान्य हो जाने के बाद फिर मुहूर्त निकाल कर शादी संपन्न कराई जाएगी.