मलेशिया में कोरोना वायरस की नई किस्म देखने को मिली है, जिसके कारण 45 नए लोगों को ये संक्रमण हुआ है. कोरोना की इस नई किस्म का नाम D614G है. मलेशिया की सरकार का कहना है कि एक भारतीय व्यक्ति के क्वारनटीन पीरियड तोड़ने के कारण ये क्लस्टर शुरू हुआ.
जांच में पाया गया है कि कोरोना की ये नई किस्म मौजूदा वायरस से दस गुना अधिक खतरनाक है. ये नया वायरस दुनिया के कई देशों में मौजूद है लेकिन मलेशिया में इसकी शुरुआत अभी हुई है.
आरोप है कि एक रेस्तरां के मालिक ने 14 दिनों के क्वारनटीन पीरियड को तोड़ा, जिसकी वजह से कई लोगों को संक्रमण हुआ. अब कोर्ट की ओर से व्यक्ति को पांच महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
सिर्फ भारत से लौटे व्यक्ति नहीं बल्कि फिलीपिंस से लौटे एक व्यक्ति में भी ये लक्षण पाए गए, जिसके बाद से ही मलेशिया में अलर्ट तेज है. स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया है कि अभी पिछले वायरस की ही वैक्सीन नहीं मिली है, ऐसे में नई किस्म आने के बाद चिंता अधिक बढ़ गई है.
सरकार की ओर से अब एक बार फिर लोगों से नियमों का पालन करने, एक दूसरे से दूरी बनाने को कहा गया है, वरना कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. भारत से लौटे व्यक्ति को करीब तीन हजार डॉलर का जुर्माना भरना होगा और पांच महीने जेल में बिताने होंगे.
मलेशिया में अभी सिर्फ दस हजार ही कोरोना वायरस के केस हैं, लेकिन अभी भी लोगों से सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन क्वारनटीन में रहना जरूरी है.