scorecardresearch
 

इटली में दो महीने बाद खोला गया लॉकडाउन, नए संक्रमित मामलों की संख्या भी घटी

इटली ने आखिराकार दो महीने के बाद लॉकडाउन को खोल दिया है. धीरे-धीरे पूरे देश में हालात सामान्य हो रहे हैं, तो वहीं कुल मामलों की संख्या भी घटी है.

Advertisement
X
इटली में सामान्य हो रहे हैं हालात
इटली में सामान्य हो रहे हैं हालात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इटली में सामान्य होने लगे हालात
  • दो महीने बाद खोला गया लॉकडाउन

कोरोना वायरस ने जब चीन के बाद दुनिया में अपना कहर बरपाना शुरू किया था, तब सबसे पहले इटली पर इसका असर दिखना शुरू हुआ था. अब इटली में काफी लंबे समय के उपरांत राष्ट्रव्यापी तालाबंदी में कुछ ढील देने के एक दिन बाद ही कोविड-19 के संक्रमण और इंटेसिव केयर मामलों में गिरावट दर्ज की गई.
नागरिक सुरक्षा विभाग ने इन नवीनतम संख्याओं का खुलासा किया. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंगलवार को 98,467 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले दर्ज किए 99,980 मामलों की संख्या से कम है. 

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
20 अप्रैल से देश में यह क्रम जारी है, जब यहां पहली बार सक्रिय मामलों की कुल संख्या में कमी देखी गई. मंगलवार को 2,352 मरीज इससे पूरी तरह से ठीक हो गए, जिसके चलते अब कुल मामलों की संख्या 85,231 है.
हालांकि पिछले 24 घंटे में 236 मरीजों की मौतें भी दर्ज की गई है, जिसे लेकर अब तक 29,315 लोग अपनी जानें गवां चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
संक्रमित मरीजों में से 1,427 इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं, जिसमें सोमवार की तुलना में 52 की कमी आई है. अभी 16,270 मरीज सामान्य वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें भी 553 की कमी आई है. बाकी बचे या 82 प्रतिशत लोग, जिनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वे अपने घरों में आइसोलेशन में हैं.

Advertisement

 
महामारी के शुरू होने के बाद से कोविड-19 के संक्रमण, मृत्यु और ठीक होने की कुल संख्या बढ़कर अब 213,013 है.

गौरतलब है कि इटली में लॉकडाउन की शुरूआत 10 मार्च से हुई थी. सोमवार को इसके तथाकथित दूसरे चरण में प्रवेश करने के चलते जारी तालाबंदी में कुछ ढील दी गई, ताकि सामाजिक, आर्थिक और उत्पादक गतिविधियों को धीरे-धीरे पुन: आरंभ किया जा सके. 

Advertisement
Advertisement