scorecardresearch
 

कोरोना संकट: मियामी में गई हजारों की नौकरी, फॉर्म भरने के लिए सड़कों पर लगी लाइन

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर अमेरिका पर पड़ा है. यहां लाखों लोग इसकी चपेट में हैं, जबकि इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिले हैं. लाखों लोग अबतक अपनी नौकरी गंवा चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना का नौकरियों पर पड़ रहा असर (AFP)
कोरोना का नौकरियों पर पड़ रहा असर (AFP)

  • कोरोना वायरस का अमेरिका में बड़ा असर
  • मियामी में हजारों लोगों ने गंवाई नौकरी

कोरोना वायरस के महासंकट की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन के हालात हैं. सबकुछ ठप है. ऐसे में मंदी जैसे हालात होने की भी चिंता समने खड़ी है. अमेरिका के मियामी में जो लोग कोरोना वायरस संकट की वजह से अपनी नौकरी गंवा चुके हैं, अब वह घंटों लाइन में खड़े होकर बेरोजगारी का फॉर्म भर रहे हैं. ऐसे में अब भीड़ का एकत्रित होना प्रशासन के लिए कोरोना संकट के मोर्चे पर चिंता बढ़ा रहा है.

सरकार के द्वारा बेरजगारी भत्ता देने के लिए जिस वेबसाइट को खोला गया था, वह क्रैश कर गई. और कोई भी ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पा रहा है. यही कारण रहा कि बुधवार को हजारों की संख्या में लोग लाइन में लगे हुए दिखे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पिछले दो हफ्ते में वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है, जिसकी वजह से वह क्रैश हुई. जब मामला बिगड़ता दिखाई दिया, तो प्रशासन ने ही इसके फॉर्म बांटने शुरू कर दिए.

जवान से लेकर बूढ़ा हर कोई यहां लाइन में लगा है और कोशिश कर रहा है कि फॉर्म भर पाए. गौरतलब है कि इस फॉर्म को भरने के बाद सरकार की ओर से कुछ भत्ता दिया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में पिछले दिनों लाखों लोगों की नौकरी चली गई है, जिसके कारण इस तरह के हालात हो गए हैं. नौकरी गंवाने वालों में अधिकतर संख्या छोटे मजदूरों, रेस्तरां में काम करने वाले या टैक्सी चलाने वाले लोगों की है.

मियामी, अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में आता है. इसी राज्य में कोरोना वायरस के 15 हजार से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. अगर पूरे अमेरिका की बात करें तो यहां 4 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement
Advertisement