scorecardresearch
 

अमेरिका में कोरोना के केस 50 हजार के पार, ट्रंप बोले- ईस्टर पर खोलना चाहता हूं देश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो चाहते हैं कि ईस्टर त्योहार तक देश को खोल दिया जाए. बता दें कि अमेरिका में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो: PTI)

  • अमेरिका में कोरोना के मामले 50 हजार के पार
  • ट्रंप बोले- ईस्टर तक खोलना चाहता हूं देश
  • 700 से अधिक लोग अबतक गंवा चुके हैं जान
कोरोना वायरस की महामारी ने दुनिया में चीन, इटली के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. यहां पर पॉजिटिव मामलों की संख्या 50 हजार के पार चली गई है, लेकिन इस बीच मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया. ट्रंप ने कहा कि वो ईस्टर त्योहार से पहले देश को खोलना चाहते हैं, ताकि लोग यहां आ सकें और त्योहार मना सकें.

फॉक्स न्यूज़ के साथ एक टाउनहॉल में चर्चा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि एक्सपर्ट्स सलाह दे रहे हैं कि देश को बंद रखना चाहिए. लेकिन वो चाहते हैं कि ईस्टर के लिए देश को खोल दिया जाए, ताकि अमेरिकी लोग सड़कों पर निकलकर त्योहार का आनंद ले सकें.

Advertisement

बता दें कि ईस्टर का त्योहार ईसाई समुदाय के लिए काफी अहम होता है और अब इस त्योहार में मात्र दो हफ्तों का वक्त बचा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह ज्यादा दिनों तक देश को बंद नहीं रख सकते, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ेगा. ट्रंप ने डॉक्टरों की सलाह को भी दरकिनार कर दिया था, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले थे कि देश कैसे चलाना है मुझे पता है इसके लिए डॉक्टरों की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 50 हजार पार कर गई है. बीते दिनों अमेरिका में एक दिन में ही 10 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए, यहां अबतक इस वायरस की वजह से 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अमेरिका ने अभी कोरोना वायरस के चलते नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया हुआ है, देश के बड़े हिस्से में बार-रेस्तरां खोलने पर मनाही है. इसके अलावा लोगों से घरों में रहने को कहा गया है. अमेरिका ने अभी यूरोपियन देशों के बॉर्डर से भी खुद को काटा हुआ है.

Advertisement
Advertisement