20 अप्रैल से लेकर अबतक अहमदाबाद में 343 सुपर स्प्रेडर कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसमें दूधवाला, सब्जी वाला, किराना की दुकान समेत जरूरी सामान बेचने वाले दुकानदार शामिल हैं. इन आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इनके संपर्क में जितने लोग आए होंगे उन सभी को क्वारनटीन करना एक चुनौती होगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अहमदाबाद प्रशासन ने 20 अप्रैल से 8 मई तक करीब 8 हजार सुपर स्प्रेडर के सैंपल लिए थे. इनमें सिर्फ एक मई के बाद वाले सैंपल में ही 187 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अगर सभी आंकड़ों को देखें तो 20 अप्रैल से अबतक में 343 सुपर स्प्रेडर कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं.
सुपर स्प्रेडर वो होता है, जिसमें एक व्यक्ति की वजह से कोरोना वायरस अधिक लोगों में फैलने का डर रहता है. यानी अगर कोई व्यक्ति जो कोरोना वायरस पॉजिटिव है और उसके संपर्क में दर्जनों-सैकड़ों लोग आए हैं तो उसे सुपर स्प्रेडर माना जानाता है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आपको बता दें कि गुजरात में अबतक 8000 के करीब कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, जो महाराष्ट्र के बाद किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं. यहां अबतक 400 से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुजरात में आधे से अधिक केस अहमदाबाद से ही हैं, सिर्फ अहमदाबाद में 5 हजार से अधिक केस और 500 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में अबतक सिर्फ 1 लाख 13 हजार के आसपास ही कोरोना वायरस के टेस्ट हुए हैं.