scorecardresearch
 

दुनिया में रोज 1 लाख से ऊपर कोरोना के केस आ रहे, आंकड़ा 70 लाख के पार

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक दुनियाभर में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70.06 लाख (70 लाख 6 हजार 436) रहा, जिसमें से 4 लाख 2 हजार 699 लोगों की मौत भी हो चुकी है. दुनियाभर में रोजाना 1 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
कोरोना की बढ़ती संख्या की वजह से लोगों का पलायन बढ़ा (पीटीआई)
कोरोना की बढ़ती संख्या की वजह से लोगों का पलायन बढ़ा (पीटीआई)

  • कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70.06 लाख के पार
  • 10 दिनों में 11.65 लाख केस (11,65,632) आए
  • 22 मई को पीड़ितों की संख्या 50 लाख के पार

कोरोना महामारी का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और आज की तारीख में दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 70 लाख को पार कर गई है और अब तक 4 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालात इस कदर खराब हैं कि रोजाना दुनियाभर में कोरोना के एक लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक दुनियाभर में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70.06 लाख (70 लाख 6 हजार 436) रहा, जिसमें से 4 लाख 2 हजार 699 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कोरोना की संख्या एक ओर तेजी से बढ़ रही है तो दूसरी ओर कोरोना से लोग ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 31 लाख 40 हजार 718 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

Advertisement

इसी तरह दुनियाभर में रविवार (7 जून) को कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 68 लाख 89 हजार 889 हो गई थी. इनमें से 3 लाख 99 हजार 642 लोगों की मौत हो गई थी.

पिछले हफ्ते 4 जून तक दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 64.16 लाख (3.85 लाख लोगों की मौत) को पार कर चुकी थी. जबकि 3 जून को यह स्थिति 62.87 लाख (6,287,547) थी तो 2 जून को 61.94 लाख थी. 1 जून को 60.80 लाख तो 31 मई को 59.56 लाख मामले दुनियाभर में सामने आए थे.

30 मई की बात करें तो दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 58.40 लाख (3.62 लाख लोगों की मौत) को पार कर गई थी. जो अब 8 जून को बढ़कर 70 लाख के आंकड़े को पार कर गई. यानी पिछले 10 दिनों में दुनियाभर में कोरोना से पीड़ितों की संख्या में 10 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए. इस तरह से इन 10 दिनों में कुल 11.65 लाख केस (11,65,632) सामने आए.

22 मई को कोरोना पीड़ितों की संख्या 50 लाख को पार कर गई थी. उस दिन 50.18 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. इसी तरह 11 मई को यह आंकड़ा 40 लाख के पार गया था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- Unlock-1, Phase-2: खुल गए मंदिर-मस्जिद-रेस्तरां और मॉल, लेकिन करना होगा इन नियमों का पालन

अकेले अमेरिका में 1.10 लाख से ज्यादा मौत

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका सबसे आगे है. यहां पर अब तक 19 लाख 42 हजार 363 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1 लाख 10 हजार 513 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लाख 6 हजार 367 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से नए मरीजों के आने का सिलसिला थमा है.

इसे भी पढ़ें --- आज से खुल रहे मंदिर: न तिलक होगा न कीर्तन, प्रसाद भी नहीं बंटेगा

अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.91 लाख को पार कर गया. जबकि रूस में 4.67 लाख, यूनाइटेड किंगडम (यूके) में 2.87 लाख, भारत में 2.57 लाख, स्पेन में 2.41 लाख, इटली में 2.34 लाख, पेरू में 1.96 लाख, फ्रांस में 1.91 लाख, जर्मनी में 1.85 लाख, ईरान में 1.71 लाख, टर्की में 1.70 लाख, चिली में 1.34 लाख और मेक्सिको में 1.17 लाख केस सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement