scorecardresearch
 
Advertisement

Corona virus Omicron Live Updates: कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, केजरीवाल बोले- दिल्ली में जल्द हटाएंगे पाबंदियां

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 जनवरी 2022, 5:48 AM IST

Corona virus and Omicron in India: मंगलवार रात 11:55 मिनट तक भारत में कोरोना के करीब 2.8 लाख नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 659 मौतों की भी पुष्टि हुई. बीते दिन की अपेक्षा करीब 15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं.

राजधानी दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर में खाली पड़े बेड्स. राजधानी दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर में खाली पड़े बेड्स.

Corona virus and Omicron in India: देश में कोरोना के आंकड़े बीते कुछ दिनों से 3 लाख के ग्राफ को पार कर रहे थे, लेकिन अब इन मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है. मंगलवार रात 11:55 मिनट तक भारत में कोरोना के करीब 2.8 लाख नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 659 मौतों की भी पुष्टि हुई. बीते दिन की अपेक्षा करीब 15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं. फिलहाल देश में 2,215,325 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार जल्द ही कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों को हटाएगी.   

5:48 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ तैयार हुई वैक्सीन, फाइजर करेगा ट्रायल

Posted by :- neeraj choudhary

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर (Pfizer) ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए तैयार मूल टीके और अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के लिए बदलाव कर तैयार किए गए टीके का तुलनात्मक अध्ययन शुरू किया है. दरअसल, वैक्सीन निर्माता ओमिक्रॉन से मुकाबला करने के लिए अपने टीके में बदलाव कर रहे हैं ताकि वैश्विक स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से आवश्यक बदलाव का फैसला करने की स्थिति में तैयार रहा जा सके.

Advertisement
Advertisement