महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 522 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं, जबकि आज इलाज के दौरान 27 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 8590 हो गई है.
अगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 369 केस आए हैं, जबकि सिर्फ मुंबई में ही 15 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 5776 हो गई है. महाराष्ट्र में अबतक 1282 लोग इलाज करवाकर स्वस्थ हो चुके हैं.
अबतक 3 पुलिसकर्मियों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को एक और पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इस तरह से राज्य में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 3 हो गई है. सोमवार को जिस पुलिसकर्मी की मौत हुई वे कुर्ला ट्रैफिक डिविजन में तैनात थे. इस कांस्टेबल का नाम शिवाजी सोनवाने था और वे 56 साल के थे. इससे पहले मुंबई में कोरोना वायरस के कारण लगातार दो दिनों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस में कोरोना से मौतों के ये प्रथम दो मामले हैं. अधिकारी ने कहा कि वे दोनों हेड कांस्टेबल थे, एक 57 साल के और दूसरे 52 साल के थे. दोनों कई साल से सेवा में थे और उनकी मौत से पुलिस बल बहुत दुखी है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
इस बीच 1,463 नए मामले आने के साथ देश में कुल मामलों की संख्या सोमवार शाम तक बढ़कर 28,380 हो गई है और पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 60 मौतें हुई हैं. कुल मामलों में से 21,132 सक्रिय मामले हैं. 6,361 लोग ठीक हो चुके हैं और 886 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 8,068 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य बना हुआ है. गुजरात में 3,301, दिल्ली में 3000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
इन तीनों के अलावा, 1,500 का आंकड़ा पार करने वाले अन्य राज्य मध्य प्रदेश (2,168), राजस्थान (2,185), तमिलनाडु (1,885) और उत्तर प्रदेश (1,955) हैं.