देश में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले 12 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना के 162 नए मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले मुंबई में 143 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र से सटे गुजरात में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. यहां गुरुवार को 55 नए मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले 50 केस तो अहमदाबाद से हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना अब खतरनाक रुख अख्तियार कर चुका है. पिछले 12 घंटे के अंदर 162 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. मुंबई में 143, पुणे में 3, यवतमाल में एक, औरंगाबाद में 3, पिपंरी चिंचवाड़ में 2, ठाणे में एक, नवी मुंबई में 3, कल्याण डोम्बिवली में 4, वसाई-वरार में एक, सिंधुदुर्ग में एक केस सामने आए हैं. अब मरीजों की संख्या 1297 हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, गुजरात में कोरोना के 55 नए केस सामने आए हैं. इसमें अकेले अहमदाबाद में 50 नए मरीजों की पहचान हुई है. गुजरात में मरीजों की संख्या अब 241 हो गई है, जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सैनिटाइजेशन टनल बनाया गया है. किसी रेलवे स्टेशन पर बनाया गया यह पहला सैनिटाइजेशन टनल है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कोरोना पीड़ितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 540 नए केस सामने आए हैं,जबकि मरीजों की मौत की संख्या में 17 का इजाफा हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 5734 मामले सामने आए हैं, इनमें 166 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि 473 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
कोरोना से जंग आज से नए दौर में पहुंच गई है, जबकि लॉकडाउन खत्म होने में छह दिन रह गए हैं. आज से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लॉकडाउन के अंदर एक लॉकडाउन का नया लेयर तैयार किया गया है. दिल्ली और यूपी में उन हॉट स्पॉट को सील किया गया है, जहां से कोरोना फैलने का फैलने का खतरा हो गया था.