scorecardresearch
 

लॉकडाउन 2.0: जानें कौन सी दुकानें खुलेंगी, किन गाड़ियों को मूवमेंट की इजाजत

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में पहले ही लॉकडाउन लागू था. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ा दिया है. उसके बाद बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 2 से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की है. इसमें सशर्त कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.

Advertisement
X
गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस (फोटो- पीटीआई)
गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस (फोटो- पीटीआई)

  • कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन
  • गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन से जुड़ी गाइडलाइंस जारी की
  • जरूरी सेवाओं की सप्लाई के लिए कुछ सेक्टर को सशर्त छूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश में लागू लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पहली बार मार्च के अंतिम सप्ताह में देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू हुआ था. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ने के बाद एक गाइडलाइंस जारी की है. इसमें कुछ सेवाओं के लिए सशर्त छूट दी गई है, ताकि रोजमर्रा की जरूरी चीजों की सप्लाई जारी रहे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जरूरी चीजों की सप्लाई करने वाली दुकानें खुलेंगी

लॉकडाउन 2 लागू होने के बाद लोगों को आवश्यक चीजों की सप्लाई जारी रखने के लिए कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस में दी गई है. इसके मुताबिक किराना की दुकानों, राशन की दुकानों, सब्जी, फल, मीट, पोल्ट्री , खाद्यान्न, डेयरी, मिल्क बूथ और मवेशियों के चारे की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.

Advertisement

अगर मदद की है जरूरत तो इन नंबरों पर करें कॉल, लेकिन बाहर न निकलें

इसके अलावा मेडिकल दुकानें भी पहले की तरह खुली रहेंगीं. इसके अलावा डीटीएच और केबल सर्विस को भी छूट मिली है.

इन गाड़ियों को मिली मूवमेंट की इजाजत

इमरजेंसी के हालात में निजी चार पहिया वाहन को आने-जाने की छूट रहेगी लेकिन इनमें ड्राइवर के अलावा पिछली सीट पर सिर्फ एक ही शख्स बैठ सकता है. जबकि दो पहिया वाहन को भी इजाजत है लेकिन इसमें भी सिर्फ एक व्यक्ति ही सफर कर सकता है जो ड्राइव कर रहा है.

न बस मिलेगी-न ट्रेन, घर जाने के लिए किसी अफवाह में न आएं, जहां हैं वहीं रहें

इ-कॉमर्स कंपनियों की गतिविधियों और इनकी गाड़ियों को भी आने जाने की छूट मिली है. लेकिन इसके लिए इजाजत लेनी होगी. जरूरी सामानों जैसे पेट्रोलियम और एलपीजी प्रोडक्ट्स, दवा और खाद्य सामग्रियों के ट्रांसपोटेशन को छूट दी गई है. सभी ट्रोकों और गुड्स कैरियर वाहनों को इजाजत मिली है. सभी जरूरी सामानों की सप्लाई चेन को भी इजाजत है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement