scorecardresearch
 

JK के राजौरी में घोड़ा हुआ होम क्वारनटीन, मालिक की रिपोर्ट का इंतजार

कोरोना महामारी के खौफ के बीच अपने तरह का यह पहला मामला है जिसमें एक घोड़े को होम क्वारनटीन होना पड़ा है. घोड़े के मालिक को क्वारनटीन सेंटर भेज दिया गया जबकि घोड़े को होम क्वारनटीन किया गया और परिजनों से उससे दूर रहने को कहा गया है.

Advertisement
X
राजौरी में होम क्वारनटीन किया गया यह घोड़ा (फोटो-सुनील)
राजौरी में होम क्वारनटीन किया गया यह घोड़ा (फोटो-सुनील)

  • रेड जोन से आने की वजह से आइसोलेशन में रखा
  • घोड़े के मालिक का सैंपल लिया, रिपोर्ट का इंतजार
कोरोना वायरस को लेकर हर ओर डर का माहौल है. कोई भी इस महामारी को लेकर कोताही नहीं बरत रहा है. इसी कारण जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के प्रशासन ने एहतियातन एक घोड़े को होम क्वारनटीन कर दिया है.

अपनी तरह का यह पहला मामला है जिसमें एक घोड़े को राजौरी जिले के थाना मंडी क्षेत्र में अधिकारियों ने होम क्वारनटीन कर दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हुआ यूं कि एक शख्स जो अपने घोड़े के साथ मुगल रोड से कश्मीर घाटी से आ रहा था, जिसे पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के लिए रोक लिया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

चूंकि शख्स कोरोना वायरस के लिए निर्धारित रेड जोन से आया था, इसलिए उसे तुरंत प्रशासनिक क्वारनटीन के लिए भेज दिया गया. साथ ही उसका सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

परिजनों को भी दूर रखा गया

घोड़े को उसके मालिक के घर ले जाया गया और उसे आइसोलेशन में रखा गया है. पशु चिकित्सकों की एक टीम ने मंगलवार को घोड़े का टेस्ट लिया. उसमें किसी तरह की बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले.

हालांकि, घोड़े के मालिक के परिवार के सदस्यों को उससे दूर रहने को कहा गया है. घोड़े का सैंपल नहीं लिया गया है. अधिकारी फिलहाल घोड़े के मालिक के टेस्ट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement