कोरोना पर लॉकडाउन के ऐलान के बाद मोदी कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहे है कि इस बैठक में कोरोना से जंग को लेकर कई अहम फैसले किए जा सकते हैं. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ब्रीफिंग भी देंगे. इसमें कोरोना के लिए बनाए गए पांच मंत्रालयों के समूहों का लेखा-जोखा शामिल होगा.
अब तक कोरोना की चपेट में अब तक 581 मरीज आ चुके हैं. 11 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में कोरोना से पहली मौत हुई है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 112 केस सामने आए हैं. आज एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. केरल में भी हालात चिंताजनक हो रहे हैं. केरल में कोरोना के 105 केस कन्फर्म हो चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
21 दिनों का लॉकडाउन शुरू
कोरोना से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात 8 बजे 21 दिन की देशबंदी का ऐलान कर दिया है. मतलब पूरे तीन हफ्ते तक न तो आप दफ्तर जा सकते हैं, न घऱों से निकल सकते हैं, न कोई रेलगाड़ी चलेगी, न विमान उड़ेंगे, न दुकानें खुलेंगी और न दूसरी सामान्य सेवाएं मिलेंगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
PM की अपील- घर से बाहर न निकलें
प्रधानमंत्री ने साफ साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा. उन्होंने कहा, 'आज (मंगलवार) रात 12 बजे से संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है. हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आपको बचाने के लिए आपके पूरे परिवार को बचाने के लिए घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है.'
लॉकडाउन का दिख रहा है असर
देश के हर राज्य को हर केंद्रशासित प्रदेश को हर गली मोहल्ले को अब लॉक डाउन किया जा रहा है. ये एक तरह से कर्फ्यू ही है. जनता कर्फ्यू से एक कदम आगे. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जरूरी है. लॉकडाउन का असर भी आज देखने को मिला. देश के सभी शहरों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग दिखाई दे रहे हैं.