scorecardresearch
 

इंदौर: कोरोना वायरस संदिग्ध की पहचान के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी, हुआ पथराव

इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में जब 2 डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों की टीम कोरोना वायरस के मरीजों को जांच के लिए पहुंची तो उसी समय वहां के लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया और पथराव किया.

Advertisement
X
स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव (फोटो-रवीश पाल सिंह)
स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव (फोटो-रवीश पाल सिंह)

  • देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
  • इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हुआ पथराव

कोरोना वायरस का संकट देश में बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए शख्स की पहचान के लिए गई स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर पथराव की घटना सामने आई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

घटना इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके की है. जहां स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया गया. दरअसल, इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में जब 2 डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों की टीम कोरोना वायरस के मरीजों को जांच के लिए पहुंची तो उसी समय वहां के लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया और पथराव किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

वहां के लोगों ने पत्थरों के साथ ही लाठी डंडे और पाइप से टीम की पिटाई कर दी. इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सैकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ाते हुए भी नजर आई. अचानक हुए इस हमले में 2 महिला डॉक्टर भी घायल हो गई. बताया जा रहा है दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मियों के पैरों में पत्थर से चोट लगी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं पत्थरों से हमला करने वाले लोगों ने बैरिकेड भी तोड़ डाला. दरअसल, स्वास्थ्यकर्मियों की टीम एक ऐसे व्यक्ति की पहचान के लिए आई थी, जो कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था. लेकिन इसी दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को पथराव का सामना करना पड़ गया.

हालांकि पथराव की इस घटना के बाद प्रशासन ने कदम उठाया है. इस मामले में इंदौर के छतरीपुरा इलाके में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

बता दें कि मध्य प्रदेश में इंदौर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में जहां कोरोना वायरस के 99 केस हैं तो अकेले इंदौर में ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 76 है.

Advertisement
Advertisement