देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
चेन्नई शहर में बने 15 जोन में से 6 में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या एक हजार के आंकड़े के पार चली गई है. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 12203 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 6252 अभी एक्टिव केस हैं तो वहीं 5765 लोगों का इलाज किया जा चुका है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
चेन्नई में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों में भी इजाफा देखा गया है. चेन्नई में अब तक कोरोना वायरस से 93 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं छह जोन में 1000 से अधिक मामले हैं. इनमें टोंडियारपेट में 1262 मामले, रॉयपुरम में 2252 मामले, तिरु वि का नगर में 1325 मामले, अन्ना नगर में 1046 मामले, तन्नमपेट में 1317 मामले और कोडंबक्कम में 1559 मामले दर्ज किए गए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
चेन्नई में संक्रमित केस
यह भी पढ़ें: चेन्नई में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11600 पार, संक्रमितों में 60% पुरुष
इसके अलावा चेन्नई में कोरोना वायरस के कारण अब तक 60.14% पुरुष संक्रमित हुए हैं. वहीं 39.84% महिलाएं कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं. साथ ही चेन्नई में बच्चों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. 9 साल से कम उम्र के बच्चों के 519 मामले भी चेन्नई से सामने आए हैं.