scorecardresearch
 

Corona: केरल के बाद कर्नाटक-तमिलनाडु में भी बढ़ने लगे केस, महाराष्ट्र के 25 जिलों में मॉल-मल्टीप्लेक्स खोलने का फैसला

दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में एक बार फिर नए मामलों की रफ्तार बढ़ने लगी है. केरल (Kerala) के अलावा अब कर्नाटक, तमिलनाडु में भी इसका असर दिखा है.

Advertisement
X
वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी भीड़ (फोटो: PTI)
वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी भीड़ (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दक्षिण राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के केस
  • महाराष्ट्र के 25 जिलों में मिलने लगी छूट

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर अभी देश में पूरी तरह कम नहीं हुआ है. दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में एक बार फिर नए मामलों की रफ्तार बढ़ने लगी है. केरल (Kerala) के अलावा अब कर्नाटक, तमिलनाडु में भी इसका असर दिखा है. वहीं, उत्तर भारत और पश्चिमी भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले कम होने के कारण छूट मिलना जारी है. 

कोरोना को लेकर ताज़ा अपडेट क्या हैं, एक नज़र डालें... 

1.    कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना जारी है, बीते 24 घंटे में कुल 44,230 केस दर्ज किए गए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई है. 

2.    बीते दिन भी सबसे ज्यादा नए केस केरल से ही आए. केरल में गुरुवार को कुल 22,064 नए केस दर्ज किए गए. केरल में अब कुल 1,50,040 एक्टिव केस हैं, जो सबसे ज्यादा हैं.

3.    केरल के बाद महाराष्ट्र (7242), आंध्र प्रदेश (2107), कर्नाटक (2052) और तमिलनाडु (1859) ऐसे राज्य हैं, जहां पर बीते दिन सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं.

4.    कर्नाटक में करीब 20 दिनों के बाद एक बार फिर नए मामलों की संख्या 2000 को पार गई है. केसों की वृद्धि के बाद दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है. कर्नाटक में बेंगलुरु अर्बन, दक्षिण कन्नड़ में ही सबसे ज्यादा केस हैं. 

5.    तमिलनाडु में भी लंबे वक्त के बाद नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते दिन यहां कुल 1859 नए केस आए, जबकि इससे पहले 1700 के करीब मामले आए थे. राज्य में 21 हज़ार से ज्यादा एक्टिव केस हैं.  

6.    कोरोना के केस कम होते देख महाराष्ट्र ने कुल 25 जिलों में ढील देने का फैसला लिया है. इन जिलों में मॉल, मल्टीप्लेक्स खोले जा सकेंगे और रेस्तरां-दुकान भी लंबे वक्त तक खोले जा सकेंगे.

7.    महाराष्ट्र के कई इलाकों में स्कूल खुलने के बाद चिंता की खबर भी सामने आई है. यहां सोलापुर जिले में करीब 600 से अधिक छात्र-छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

8.    भारत में कोरोना के कुल आंकड़ों को देखें तो देश में कुल केस की संख्या 3,15,72,344 पर है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 4,05,155 पर है. 

9.    भारत में अबतक कोरोना की वजह से 4,23,217 लोगों की मौत हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में 555 लोगों की जान गई है. 

10.    अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अबतक 45,60,33,754 वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी हैं. बीते दिन 51,83,180 डोज़ लगाई गई हैं. देश में अबतक 9,83,64,365 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement