देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के मामले साढ़े 33 हजार से ज्यादा हो चुके हैं, वहीं अब तक 1,075 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के ज्यादातर राज्यों में भी लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़े में इजाफा होता जा रहा है. पंजाब की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 105 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों की कुछ संख्या 480 तक पहुंच चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के पीछे महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित श्री हजूर साहिब गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालु भी माने जा रहे हैं. अमृतसर के सिविल सर्जन जुगल किशोर शर्मा के मुताबिक, नांदेड़ से पंजाब में अब तक करीब ढाई हजार के आसपास श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. इनमें 87 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 23 अमृतसर से हैं. अभी भी इनमें से करीब एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु बचे हैं, जिनका कोरोना टेस्ट किया जाना बाकी है.
वहीं, पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ की बीते चार दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस दोगुने हो गए हैं. राजधानी का ये हाल तब है जब चंडीगढ़ कंटेनमेंट जोन घोषित है. यहां सख्त कर्फ्यू से लोगों की आवाजाही पर रोक है और आसपास के राज्यों से लगते सभी बॉर्डर सील हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना के 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. इसके साथ चंडीगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 73 हो गई थी. शहर में पिछले चार दिन में 43 नए केस आए हैं. 25 अप्रैल तक यहां सिर्फ 30 केस थे.
कोरोना वायरस केस की संख्या दोगुना होने का राष्ट्रीय औसत 10.2 दिन है. पड़ोसी राज्य हरियाणा में यह 21 दिन है, जबकि पंजाब में यह 13 दिन है. लेकिन चंडीगढ़ में पॉजिटिव केस सिर्फ चार दिन में दोगुने होने ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. ये केस दोगुने होने की सबसे तेज रफ्तार है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें