देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और इसका खासा असर दो मेट्रो शहरों में ज्यादा दिखाई दे रहा है. मुंबई में 24 घंटे में 11163 नए पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 25 लोगों ने दम तोड़ दिया है. दिल्ली में कल 4 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कल 21 लोगों की मौत हो गई है.
रविवार को दिल्ली में कोरोना के 4,033 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 4 दिसंबर को दिल्ली में 4067 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2,677 लोग ठीक भी हुए हैं. इसी साल 1 जनवरी के बाद पहली बार 1 दिन में दिल्ली में इतनी मौतें हुई हैं.
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 6,76,414 हैं, तो वहीं अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,51,351 है. इसके अलावा कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 13,982 है, जो 15 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. कोरोना से दिल्ली में अबतक 11,081 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 4.64 प्रतिशत हो गई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को 11,163 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में सामने आने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 4, 52, 445 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 25 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब तक कोरोना से 11,776 लोग जान गंवा चुके हैं. कल 5263 मरीज ठीक हुए. अभी एक्टिव केस की संख्या 68,052 है.
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. नागपुर में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, 62 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं पुणें में 6225 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 52 लोगों ने दम तोड़ दिया.