scorecardresearch
 

अब जमातियों पर लगा द्वारका क्वारनटीन सेंटर में गंदगी फैलाने का आरोप, FIR दर्ज

दरअसल कई जमातियों को द्वारका के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. इसी सेंटर के फ्लैट नंबर 109 से 112 की खिड़कियों की तरफ से कुछ लोग बोतल में यूरिन भरकर बाहर फेंक रहे थे. यह पूरी घटना सिविल डिफेंस के एक कर्मी ने देखी.

Advertisement
X
दिल्ली के अलग-अलग क्वारनटीन सेंटर में रखे गए हैं जमाती (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली के अलग-अलग क्वारनटीन सेंटर में रखे गए हैं जमाती (फाइल फोटो-PTI)

  • खिड़की से यूरिन की बोतल फेंकने का आरोप
  • सिविल डिफेंस की शिकायत पर FIR दर्ज

तबलीगी जमात के मरकज से लौटे जमातियों ने देशभर में कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ा दिया है. अब तक 1500 से अधिक जमातियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच जमातियों पर इलाज में सहयोग न करने का भी आरोप लग रहा है. साथ ही बदतमीजी के इल्जाम में कई जगहों पर कार्रवाई भी की जा रही है. ताजा मामला दिल्ली का है.

दरअसल, निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से कई जमातियों को बाहर निकाला गया था. इसके बाद कई जमातियों को द्वारका के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था. इसी सेंटर के फ्लैट नंबर 109 से 112 की खिड़कियों की तरफ से कुछ लोग बोतल में यूरिन भरकर बाहर फेंक रहे थे. यह पूरी घटना सिविल डिफेंस के एक कर्मी ने देखी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके बाद इसकी शिकायत सिविल डिफेंस की तरफ से दिल्ली पुलिस से की गई. फिलहाल, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले नरेला पुलिस स्टेशन में दो जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उन पर क्वारनटीन सेंटर के दरवाजे पर शौच करने का आरोप था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 51 नए मरीजों के मिलने से आंकडा 576 तक पहुंच गया, जिनमें 333 का कनेक्शन तबलीगी जमात के मरकज से है. राजधानी में अबतक कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. लिहाजा अब दिल्ली सरकार ने कोरोना को मात देने के लिए दक्षिण कोरिया के मॉडल को अपनाने की तैयारी की है.

दिल्ली सरकार एक लाख लोगों के रैपिड टेस्ट करवाएगी. रोजाना 1 हजार लोगों की का टेस्ट होगा. शुक्रवार से कोरोना वायरस की टेस्टिंग किट आनी शुरू हो जाएंगी. निजामुद्दीन और दिलशाद गार्डन इलाकों में सबसे ज्यादा टेस्टिंग की जाएगी. इन इलाकों में रैपिड टेस्ट के साथ डिटेल टेस्ट का भी इंतजाम किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement