प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हर किसी को पीएम के संबोधन का इंतजार है, इससे पहले पीएम मोदी ने आज कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर अहम बैठक की. देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का काम जोरों पर चल रहा है और कई एजेंसियां इनमें लगी हैं.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मसले पर उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें देश के कई बड़े अधिकारी और वैज्ञानिक शामिल हुए. बता दें कि भारत सरकार की मदद से वैक्सीन बनाने और उसपर रिसर्च का काम चल रहा है.
PM Modi Address To Nation Live: पीएम मोदी आज क्या बोलेंगे? कुछ ही देर में देश के नाम संबोधन
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केअर्स से कुछ फंड इसी रिसर्च के लिए भी दिया था. इस बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर समय पर वैक्सीन बनाएं. इसके अलावा बड़ी संख्या में वैक्सीन कैसे बन पाएगी, इसकी तैयारी करें.
Prime Minister Narendra Modi directed officials to evaluate various technology tools to ensure efficient and timely vaccination in due course of time. Prime Minister also directed that detailed planning for such large scale vaccination should be undertaken immediately.
— ANI (@ANI) June 30, 2020
गौरतलब है कि बीते दिनों ही कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आई थी. भारत में कोविड-19 की पहली वैक्सीन कोवैक्सीन तैयार कर ली गई है. इसे भारत बायोटेक ने बनाया है. खुशखबरी यह है कि इस वैक्सीन को इंसानों पर आजमाने (ह्यूमन ट्रायल) की अनुमति मिल गई है. भारत बायोटेक को सोमवार को यह अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दी है.
ये कंपनी अब जुलाई से ह्यूमन ट्रायल शुरू कर देगी, जिसके बाद इनके असर पर फैसला होगा. अगर देश में कोरोना वायरस के असर को देखें, तो तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं. मंगलवार तक देश में कुल कोरोना वायरस के केस की संख्या साढ़े पांच लाख के पार चली गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 17 हजार के करीब पहुंच गया है.
इसी संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे होने वाले इस संबोधन पर हर किसी की नजर टिकी है. बता दें कि कल ही सरकार की ओर से अनलॉक 2 की गाइडलाइन्स जारी की गई हैं.