वहीं जो कीटाणु लोगों को खाने के जरिए बीमार करते हैं, उनमें डायरिया जैसे लक्षण पाए जाते हैं. कुछ मामलों में, ये कीटाणु मल में भी पाए जाते हैं जिसकी वजह हाइजीन की कमी होती है. लोग गंदे हाथों से खाने को छूते हैं जिसकी वजह से कीटाणु पेट में चले जाते हैं.